गिर्रिडीह । बुधवार की देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर औरा महतो होटल के पास मालवाहक ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट मे लिया , जिससे बाइक मे सवार मां बेटे और भतीजे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक लालो महतो 3 5 वर्ष पिता बंधु महतो अपनी मां पुनिया देवी 55 वर्ष पति बंधु महतो, भतीजा पवन महतो 12 वर्ष पिता भोला महतो बेको स्थित सोना पहाडी से प्रसादी खाने के बाद वापस अपने घर बाइक मे सवार होकर घर लौट रहे थे इसी दौरान माल वाहक ट्रक डब्लू बी 11 बी 2169 ने बाइक सवार को अपने चपेट ले लिया।जिससे बाइक चालक और उनकी मां और भतीजा को कुचलते हुए बाइक व चालक माल वाहक ट्रक बुरी तरह फंसे गये।जिससे तीनो की मौत घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद मालवाहक ट्रक से शव को बाहर निकाला गया।घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने जीटी रोड जाम कर दिये और मुअवाजे की मांग करने लगे।और दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतार लग गई।घटना स्थल बगोदर पुलिस पहुंच चुकी थी।तीनो मृतक की पहचान हजारीबाग जिले अंतर्गत बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सारू कुदर के रहने वाले थे।समाचार लिखे जाने जीटी जाम लगा हुआ था।

