गिरिडीह । जिले के नक्सल प्रभावित पीरटाड़ थाना क्षेत्र के चिरकी – पलमा पथ के बॉध गॉव में सड़क निर्माण कार्य में लगे दस वाहनों को नक्सलियों ने जला दिया । घटना बीते रात दस बजे की है। बताया गया कि 25 ,30 की संख्या में चरमपथियों ने वहा मौजूद मजदूरों को हथियारों के भय पर एक स्थान पर चूप चाप बेठने को कहा।फिर एक एक करके दस वाहनो को आग के हवाले कर दिया।जलाये गये वाहनों में दो पोकलेन मशीन, दो टेंकर, एक ट्रेक्टर और पॉच डंफर शामिल है। आग लगाने के बाद आराम से सभी चले गये।बुघवार को पीरटाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुची।बताया गया कि यादव कन्सट्रक्सन क० के द्वारा चिरकी – पलमा रोड़ का निर्माण कार्य चलरहा है। पी डब्लू डी के द्वारा बनायी जारही उक्त सड़क निमार्ण कीयोजना 50 लाख से उपर की है ।जिसकी लम्बाई 32 किलो मिटर हैा इघर पुलिस ने इस घंटना में नक्सर्लियों के होने से इनकार किया है।
Comments are closed.