धनबाद-गया-दिल्ली रूट की कई ट्रेनें हुई प्रभावित
गिरिडी।: डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में नक्सलियों के 48 घंटे के बुलाए गए बंदी के पहले ही नक्सलियों ने धनबाद-गया रेलखंड के चौधरीबांध स्टेशन के समीप अप एवं डाउन लाइन को अपना निशाना बनाया. इस दौरान नक्सलियों ने अप एवं डाउन लाइन को विस्फोट कर उड़ाया. जिसके कारण लगभग दर्जनभर ट्रेन प्रभावित हुई जिसमें गंगा दामोदर एक्सप्रेस, हटिया पटना सुपर एक्सप्रेस, हावड़ा कालका एक्सप्रेस, पूरी नई दिल्ली, शिप्रा एक्सप्रेस को रूट डायवर्ट कर गंतव्य के लिए भेजा गया. जबकि कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर घंटों देरी तक रोका गया. इस दौरान रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Comments are closed.