गिरिडीह-झारखण्ड पुलिस महानिदेशक ने नक्सली उपलब्धि पर दिए 1 लाख,

109

समीक्षा बैठक, कहा झारखण्ड 6 माह में होगा उग्रवाद मुक्त।

गिरिडीह ၊

झारखण्ड के डीजीपी डी के पाण्डेय ने आज नक्सल प्रभावित गिरिडीह जिले के निमिया घाट , डुमरी और जैन धर्म की तीर्थ स्थली पार्श्वनाथ पर्वत के निकट स्थित मधुबन थानों के जवानों , पुलिस अधिकारियों ,इन्सपेक्टरों , डीएसपी आदि की हौसला अफजाई किया ၊ आज सुबह लगभग 10.30 बजे वे निमिया घाट थाना पहुंचे ၊ बाद में डुमरी , मधुबन होते हुए गिरिडीह पहुँचे ၊कल नक्सली मुठभेड़ में मिली सफलता पर उन्होंने एसपी अखिलेश बी वैरियर को पुरस्कृत किया ၊ उन्होंने मुठभेड़ में शामिल जवानों हेतु एक लाख का चेक दिया ၊ उन्होंने कहा कि छः माह में झारखण्ड उग्रवाद मुक्त होगा ၊ विदित हो कि कल एक नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया गया था ၊ साथ ही एक एसएल आर साथ ही भारी मात्रा में कारतूस , विस्फोटक , दवा , नक्सली साहित्य आदि बरामद किये गये थे ၊

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More