गिरिडीह ।गिरिडीह पुलिस ने नवालिग युवती के साथ सामुहिक दुस्कर्म करने के पॉच आरोपियों को गिरफतार किया है। सोमवार को एसपी एस के झा ने बताया कि बीते गुरुवार को गाणडेय थाना क्षेत्र में एक नवालिग शौच के लिए गयी थी ।इस दौरान बहला फुसला कर गॉव के ही विकास उर्फ खुडिया मंराड़ी , राजेश हासदा , छोटे मंराड़ी ,राजेन हेम्ब्रम ,और प्रमोद उर्फ कोको हेम्ब्रम ने एक घर में बच्ची को रात भर २रवकर उसके साथ मनमानी की ।घटना के दूसरे दिन 20 जुलाई को पीड़िता के फर्द ब्यान के आधार पर पॉचों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी और फिर गठित कर पाँचों को 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार किया ग
