गया ।
बारातियों से भरी एक बस हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गयी. बस में 35 बाराती सवार थे जिनमें से 23 बाराती झुलस गये. घटना जिले के बांके बाजार की है.
हादसे में झुलसे यात्रियों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चार की स्तिथि नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक गया के बांके बाजार प्रखंड के बैताल गंव से डुमरिया के बरबाडीह बारात जा रही थी. इस दौरान बस सगड़िहा गांव के पास 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार की चपेट में आ गई. इस घटना में बस की छत पर बैठे 23 बाराती बुरी तरह झुलस गए. रात में हुई घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. घायलों की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जंहा से गया के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हादसे का शिकार हुए लोगों के शरीर बुरी तरह झुलस गए हैं जिसमें से एक युवक की आवाज भी गायब हो गयी है.घटना के बाद बस ड्राइवर बस को छोड़कर फरार हो गया है.
Comments are closed.