गया-जिलाधिकारी कुमार रवि ने हज यात्रा की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

166

 

-एयर इडिया के 46 उडानों से 9663 हजयात्रियों होगी रवाना

किशोर कुमार

गया। बिहार के हजयात्रियों का प्रस्थान इस वर्ष गया एयरपोर्ट से दिनांक 27 जुलाई से आरंभ होकर 22 अगस्त 2017 तक होगा। निर्धारित एयर इडिया के 46 उडानों से 9663 हजयात्रियों की रवानगी गया एयरपोर्ट से होगी। 9 सितम्बर से 8 अक्टूबर 2017 तक वापसी का कार्यक्रम है। आज जिलाधिकारी कुमार रवि ने हज यात्रा 2017 के की तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभा कक्ष में करते हुए सभी को जानकारी देते उक्त बातें कही । उन्होने कहा कि पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी रजाकारों एवं सभी के सहयोग से हजयात्रियों के उनकी पवित्र यात्रा को सहज एवं सुखद बनाने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है । उन्होने कहा कि इस वर्ष रात्रि उडानों की संख्या अधिक है। 8 से 12 अगस्त तक प्रातः 3.30 से 9.30 तक उडाने निर्धारित है। निदेशक गया एयरपोर्ट कहा कि गया एयरपोर्ट से दिन के समय ही आॅपरेशन हो रहा है, रात्रि के उडानों के लिए उस हिसाब से मानवबल की आवश्यकता होगी। इसी प्रकार सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात्रि उडानों के लिए सुरक्षा व्यवस्था एवं अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की जरूरत होगी। उन्होने कहा कि इसके लिए आवश्यक मानव संसाधन की मांग की गई है। रात्रि उडानों के आॅपरेशन के संबंध में मेरे स्तर से भी पत्र बिहार सरकार गृह विभाग को भेजते हुए उसकी प्रतिलिपि केन्द्रीय हज कमिटी के चेयरमैन, सीईओ, सिविल एविऐशन विभाग को भी भेजने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। जिलाधिकारी ने हजयात्रियों के आवासन हेतु वाटरपु्रफ पंडाल के निर्माण हेतु एयरपोर्ट निदेशक को निर्देश दिया गया जिसे 22 जुलाई तक पूरा करा लेने को कहा गया। आंधी तूफान को देखते हुए मजबूत पंडाल बनाने एवं पंडाल से एयरपोर्ट के हिस्सों को भी संभावित वर्षा के मद्देनजर कवर करा लेने को कहा गया। जिलाधिकारी ने पंडाल को अग्निशाम के संबंध में पुख्ता व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। एयरपोर्ट अथाॅरिटी एवं पीएचईडी के द्वारा परिसर 16-16 शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा। नगर पंचायत बोधगया को साफ सफाई के मुक्कमल व्यवस्था का निर्देश दिया गया। सांप एवं कीडों से बचाव के लिए थाइमेट एवं मच्छरों को भगाने के लिए फाॅगिग कराने का निदेश दिया गया। परिसर में उगे झाडियों आदि की साफ सफाई कराने का निर्देश दिए गये। पानी की टैंकर की व्यवस्था भी पीएचईडी एवं नगर पंचायत बोधगया के ओर से सुनिश्चित कराने को कहा गया। हज यात्रा आॅपरेशन अवधि में रात्रि उडानों को देखते हुए पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गये। सिविल सर्जन को चार डाक्टरों को आवश्यक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिए गये। उनसे कहा गया कि वे प्रतिदिन दो बोरा ब्लीचिंग पाउडर नगर पंचायत बोधगया को छिडकाव हेतु उपलब्ध करायेगे। एलोपैथिक चिकित्सकों के अतिरिक्त होमियोपैथ चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त करने को कहा गया। बताया गया कि हजयात्रियों का टीकाकरण 15 एवं 16 जुलाई को होगा। विधि व्यवस्था के संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। इसके लिए संयुक्तादेश जारी किए जायेगें। नियंत्रण कक्ष की स्थापना, सीसीटीवी संस्थापन का निर्देश दिया गया। हादी हाशमी विद्यालय से गया एयरपोर्ट तक रजाकारों को ले जाने एवं लाने की व्यवस्था के लिए ससमय सिटी राइड बसों की व्यवस्था की बात कही गयी। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक, एयरपोर्ट निदेशक, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त गया नगर निगम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था/नगर, सीआईएसएफ के पदाधिकारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, एयर इंडिया के प्रतिनिधि, जिला हज कमिटी के सदस्यगण सहित कई लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More