राहुत राज
गया ।
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने गया में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के सभी लोगों को कुलभूषण जाधव के लिए आवाज उठाना चाहिए। कुलभूषण मामले में मोदी का 56 इंच का सीना कहां है। पीएम मोदी दिखाइए भारत की ताकत और पाकिस्तान को बताइये उसकी अवकात।
कन्हैया ने गया में एआइएसएफ के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस वाले पब्लिक में अम्बेडक की और प्राइवेट में सावरकर सावरकर करते है। अम्बेडकर साहब संविधान बना रहे थे तो संघी लोग ये कह रहे थे कि यह अछूत का संविधान है और अम्बेडकर का पुतला फूंक रहे थे। अब वही संविधान की कसम खाने के लिए पूरे देश का दौड़ लगा रहे है।
कन्हैया ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार में पिछले साल 1 लाख 76 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। न तो युवाओं को रोजगार मिला है और न ही देश का विकास हुअा है। सिर्फ बयानबाजी हुई है।कन्हैया ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दू धर्म से आरएसएस के हिंदुत्व का लेना देना नही है। आरएसएस के राम राजनीति के लिए है और आम आदमी के राम मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करना है।
Comments are closed.