खुंटी ।
खूंटी थाना क्षेत्र की तजना नदी में पुल से अनियंत्रित होकर एक स्कार्पियो के गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, चालक जख्मी है। मरनेवाले सभी राउरकेला के निकट वीरमित्रापुर जिले के रहनेवाले बताए जाते हैं। वे सभी लखनऊ जा रहे थे। मरनेवालों में विक्की सिंह, शनि साहु, अमित पांडेय, सुशील पांडेय, पिंटू शर्मा, जीएस यादव व रंजीत झा शामिल हैं। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। चालक भी ओडिशा का ही रहनेवाला है।
जानकारी दी गई है कि सभी आपस में मित्र थे और किसी पारिवारिक कार्य से लखनऊ जा रहे थे। ओडिशा से देर रात चलने के बाद यह दुर्घटना अलसुबह पांच बजे के करीब हुई। बताते हैं कि गाड़ी जैसे ही पुल पर चढ़ी सामने से आ रहे ट्रक की तेज लाइट से स्कॉर्पियो का ड्राइवर अपना संतुलन गंवा बैठा और रेलिंग तोड़ते हुए नदी के नीचे जा गिरा। इस वक्त गाड़ी की रफ्तार बहुत ही तेज थी। बड़ी बात यह कि घटना में ड्राइवर को मामूली चोट लगी है।
35 फीट नीचे गिरी स्कार्पियो
बताते हैं पुल के नीचे नदी में चट्टानों के बीच स्कॉर्पियो लगभग 35 फीट नीचे गिरी। पत्थरों और चट्टानों से टकराकर स्कॉर्पियो चूर-चूर हो गई।दुर्घटना में स्कार्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
क्षतिग्रस्त गाड़ी को नदी से निकालने के लिए बाद में जेसीबी की मदद ली गई। काफी मशक्कत के बाद स्कार्पियो को नदी से निकाला गया। सूचना पाकर डीसी डॉ. बाघमारे, एसपी अनीश गुप्ता सहित कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को नदी से निकलवाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेजवाया।
Comments are closed.