खूंटी : खूंटी पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. यहां पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस के अनुसार रनिया थाना क्षेत्र के कोटांगेर और गोहारोम जंगल के बीच मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शुक्रवार को सर्च अभियान चलाया था जिसमें यह सफलता हाथ लगी है. इस अभियान में सीआरपीएफ की 94 बटालियन और जिला बल की तीन संयुक्त टीम शामिल थे.
Comments are closed.