जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र स्थित खरखाई नदी मैं नहाने के कर्म दो बच्चे डूबने से मौत हो गयी बताया जाता हैं कि आर आई टी थाना के हरिजन बस्ती के रहनेवाले ६ साल का गणेश सरदार अपने पिता के साथ नदी मैं नहाने गया था नहाने के कर्म मैं वह डूबनेलगा तो बगल मैं नहा रहे १६ साल का शेयाम मुखी उस बचने के लिए कूदा और वह भी पानी बहाव मैं आ गया जिस से वह भी डूब गया गोताखोरो के प्रयास से गणेश का शव को बरामद कर लिया गया दूसरे कि तलाश जारी हैं
Comments are closed.