कोलकाता ।
पश्चिम बंगाल के ज्योतिषियों की संस्था एस्ट्रोलॉजी एंड एस्ट्रोलॉजर्स के तत्वावधान में कोलकता साल्ट लेक स्थित बी.ए.कम्युनिटी हॉल में रक्तदान और नवग्रह पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग ६०० लोगों ने भागीदारी की. बड़ी संख्या में जुटे ज्योतिषियों एवं प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति में पहली बार ज्योतिष संस्था द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में ९१ लोगों ने रक्तदान किया.
कार्यक्रम में बंगाल फिल्म उद्योग के कलाकार मनामि घोष, भास्कर बनर्जी ,शकुंतला बरुआ,तनिमा सेन, कलकत्ता के उप मेयर तापस चटर्जी,जॉयदीप बागची,शिल्पी चक्रवर्ती, शिवजी चट्टोपध्या,आत्मबोधानंद महाराज,राजन महाराज ,पंडित अनिमेष शास्त्री,कोलकता और इलाहबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीष नरेंद्र नारायण रॉय,अमल कृष्णा शास्त्री,अचिन्त्य भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे.
इस रक्तदान एवं नवग्रह पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में मरीन अभियंता एवं वास्तुविद तमोजित चक्रवर्ती ,निर्मलानन्दन शास्त्री, साधन शास्त्री,आदि का अहम् योगदान रहा.
Comments are closed.