कोडरमा: झुमरीतिलैया व कोडरमा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में जिला स्तरीय टाउन हॉल बनाया जाएगा। करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाली भविष्य का यह टाउन हॉल सुविधाओं से लैस होगा। यहां पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह के साथ-साथ राष्ट्रीय हर दृष्टि से यह स्थल अनुकूल माना गया है। लिहाजा भूमि के हस्तांतरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीसी संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि झारखंड अरबन इंस्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड को भूमि दी जाएगी। उक्त एजेंसी द्वारा हीनिर्माण की कार्रवाई पूरी की जानी है। उन्होंने कहा कि जिले के लिए यह टाउन हॉल बेहतर साबित होगा। बहरहाल, भूमि चिह्नित करने के बाद अब टाउन हॉल का रास्ता साफ हो गया है। इस मद में जिला कोफंड भी प्राप्त हुआ है। इस टाउन टॉल दो मंजिला बनेगा जहां हर तरह की सुविधा उपलब्ध होगी।

