कोडरमा।चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी टंकी के समीप रांची पटना रोड पर संध्या 7 बजे मोटर साईकिल एवम् साईकिल की आमने सामने टक्कर हो जाने से मोटर साईकिल no jh12D 2439 के चालक बिनोद राणा पिता रामा राणा उरवां निवासी ने साईकिल सवार सूरज कुमार पिता कृष्ण रविदास उम्र 12 वर्ष चंदवारा निवासी को टक्कर मार देने से मोटर साईकिल चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया वहीं साईकिल सवार को भी गंभीर रूप से चोट आयी जिससे रांची पटना रोड जाम हो गयी मौके पर चंदवारा थाना प्रभारी बकार हुसैन दलबल के साथ पहुंच कर रोड जाम को चालू करवाया व् घायल को इलाज हेतु तिलैया के निजी क्लीनिक में भेजवाया गया तथा मोटर साईकिल व साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया।

