कुतलेश पाण्डेय
कोडरमा।
सीबीएसई के बारहवी के विज्ञानं संकाय में ग्रिज्ज्ली विद्यालय की ज्योति प्रिया ने जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. अपनी इस सफलता का राज ज्योति ने कड़ी मेहनत को बताया. ज्योति आगे चलकर ग्य्नेकोलोगिस्ट डॉक्टर बनना चाहती है. तिलैया डैम की रहने वाली ज्योति प्रिया प्रतिदिन 5-6 घंटे नियमित रूप से स्व अध्यन करती है. ज्योति ने सफलता का मूल मंत्र मेहनत करना बताया. अपनी इस सफलता का श्रेय ज्योति अपने शिक्षकों, अपनी माता श्रीमती संगीता कुमारी, पिता डॉ अशोक कुमार तथा अपनी बड़ी बहन को देती है. गौरतलब है की ज्योति के पिता डॉ अशोक कुमार स्वयं पेसे से डॉक्टर है तथा वर्तमान में डी वि सि में कार्यरत है. आने वाले छात्र-छात्राओ के लिए ज्योति का संदेश है की आप लगातार मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी और अपने शिक्षकों के द्वारा बताये गए हर बिंदु पर अमल करे. ज्योति प्रिया ने बताया की विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य, शिक्षक हमेशा छात्रों को हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहते है, जो सफलता का परिणाम है.
Comments are closed.