कोडरमा-महामहिम राज्यपाल से मरांडी के नेतृत्व में मिलेंगे विरोधी दलों के नेता ऐषपौंड निर्माण में ग्रामिणों की भावनाओं से करायेगें महामहिम को अवगत
कोडरमा।
करियावां में डीवीसी के द्वारा बनाये जा रहें ऐषपौंड का विरोध ग्रामिण महिनों से कर रहें है। डीवीसी के खिलाफ करियावां के ग्रामिण आंदोलन रत है। ऐषपौंड निर्माण कार्य रोकने की मांग को लेकर करियावां के ग्रामिण भूख हड़ताल से लेकर धरना प्रदर्षन भी कर चुके है। झाविमो के नेतृत्व में करियावां में सर्वदलिय महाधरना का भी आयोजन पिछले दिनों किया किया गया था। जिसमें झामिवो सुप्रिमो सह पूर्व सीएम बाबुलाल मरांडी,कांग्रेस के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय,सीपीआई के पूर्व संासद भुनेष्वर मेहता मुख्य रुप से षामिल हुए थे। महाधरना में करियावां के लोगों का ऐषपौंड विरोध के मुख्य कारणों को महामहिम राज्यपाल महोदय तक ले जाने का निर्णय लिया गया था। झाविमो केन्द्रीय महासचिव खालीद खलील नें प्रेस बयान जारी कर बताया कि 9 जून को महामहिम राज्यपाल महोदया नें समय उपलब्ध कराया है। उन्होनें बताया की प्रतिनिधिमंडल झाविमो केन्द्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व संासद सुबोधकांत सहाय,झाविमो केन्दीय महासचिव खालीद खलील,सीपीआई नेता केडी सिंह के अलावे कोडरमा से झाविमो जिलाध्यक्ष बेदू साव,करियावां विस्थापित परिवार के अर्जुन सिंह,धानेष्वर यादव महामहिम राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौपेंगे। वहीं झाविमो केन्द्रीय महासचिव खालीद खलील ने बताया की करियावां में ग्रामिणों के विरोध प्रदर्षन करने पर लाठीचार्ज मामले को भी उठाया जायेगा। बांझेडीह पाॅवर प्लांट में सत्ताधारी दलो के जनप्रतिनिधियों के द्वारा ठेकेदारी करने का मामला भी उठाया जायेगा।
Comments are closed.