कोडरमा।
बरकट्ठा – विधायक सह झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने शनिवार को प्रखंड के केवालु एवं ग्राम कपका में कृषि पशु पालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा बनाई जा रही तालाब का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास नारियाल फोड़ कर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तालाब जीर्णोद्धार का कार्य कराने जा रहा हूँ तालाब बनाने से गर्मी के मौसम में जहाँ सिंचाई की सुबिधा मिलेगी वहीं पशु-पक्षी भी भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझाएंगे ।क्षेत्र में किसान सिर्फ मानसून पर ही निर्भर रहते है तालाब का निर्माण और सौंदर्यीकरण होने से किसान सभी मौसम में तालाब के पानी से पटवन कर के खरीफ , रबी सहित सब्जियों की खेती करेंगे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी । 2019 तक क्षेत्र में तालाबों और सड़कों का जाल बिछा देंगे जिससे किसानों को अपनी फसल को बाजार तक ले जाने में किसी तरह की दिक्कत का सामना करना नही पड़ेगा । मेरा लक्ष्य है बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का । कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक,कपका पंचायत के मुखिया गौरी देवी,अशोक सिंह,संतोष सिंह,रामेश्वर महतो, चिरणजीवी मंडल,मनोज ठाकुर,एतवारी साव, प्रकाश सिंह,संतोष ठाकुर,सुखदेव प्रसाद,मनोज राणा, बाबूलाल सिंह,कारू सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल।

