कोडरमा – झुमरी तिलैया शहर के सामाजिक संस्था इसांफ जन जागरूकता अभियान के तहत मोरियावाॅ, मुडवाटांड, गुमो, झलपो आदि इलाकों में लोगों से मिलकर अभियान विस्तार करने में लगे हुए है। साथ इंसाफ के पदाधिकारियों के द्वारा बुधवार की रात में निरीक्षण में पाया कि बाईपास रोड में अवैद्य शराब बिक्री किये जाने वाले स्थानों पर शराबियों की कहीं झुंड नजर नहीं आयी तथा शराब विक्रेता इधर उधर कहीं नजर नहीं आये। सामाजिक संस्था इंसाफ के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार यादन ने कहा कि पुलिस प्रषासन की ओर से एक दिन की गई कारवाई से एनएच रोड के चारों तरफ अवैद्य शराब बिक्री में कमी है अभी प्रषासन को बंहुत कारवाई करने की जरूरत है। यदि इसी तरह हमारे जिले के प्रषासन एलर्ट हो जाय तो हमारे शहर में कही अवैद्य शराब की दुकानें नजर नहीं आयेगें। पुलिस प्रषासन की ओर किये जा रहे सहयोग के लिए सामाजिक संस्था इंसाफ और दामोदर महिला मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उनको बधाई देते हुए उनका आभार प्रकट करते हैं एवं सहयोग के लिए अपेक्षा रखते है।
