विष्व तंबाकू निषेद्य पर झुमरी तिलैया में निकाली
कोडरमा ।
-विष्व तंबाकू निषेद्य दिवस पर बुधवार को मारवाडी युवा मंच, प्रेरणा शाखा जिला स्वास्थ्य समिति एवं कोडरमा पुलिस प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में श्रम कल्याण केन्द्र से जागरूकता रैली निकाली गई। जो कि नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए रेलवे स्टेषन परिसर पहुॅचकर सभा में तब्दील हो हुई। रैली में मंच के सदस्यों के अलावा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रषासन एवं स्थानीय कॉलेजां, स्वयं सेवी संस्थाओं सहित अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इससे पूर्व श्रम कल्याण केन्द्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार बरदियार , नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव सिविल सर्जन डॉ बी0पी0 चौरसिया, नोडल पदाधिकारी डॉ गोपाल कुमार, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चैयरमैन डॉ आर0के0दीपक, डी0पी0एम0 समरेष कुमार सिंह, सी0टी0आई0 एस0के0वर्णवाल, स्टेषन प्रबंधक एम0के0सिंह जेक के सदस्य डॉ रामावतार केसरी, आदि शामिल हुए। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि शालिनी गुप्ता ने कहा कि नषा करना ही है तो देष भक्ति का करें। युवा देष की एकता और अखण्डता की रक्षा का नषा अपने मन में रखें व्यसन का नहीं। उन्होनें यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएॅ बीडी पीती है तो शहरी क्षेत्र की महिलाएॅ सिगरेट पीकर फेंषन समझ रही है जो गलत है। उन्होनें कहा नषा एक ऐसी बिमारी है जो हमे और हमारे समाज देष को तेजी से निगलती जा रही है। लेकिन सबसे बडा दुख यह है कि नषे का बुरा परिणाम जानने के बावजूद आज की युवा पीढी तेजी से इसकी चपेट में आती जा रही है। एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि हमें आज विष्व तंबाकू निषेद्य नषामुक्त समाज के निर्माण में महती भूमिका निभाने की जरूरत है। उन्होनें कहा कि तंबाकू का सेवन का अक्सर लोग संगत में आकर करते हें पहले शौक में बाद मेंं यही शौक लत बन जाती है। जो विनाष का कारण बनती है। उन्होनें कहा आज दुर्घटना की मुख्य वजह नषा का सेवन ही है। एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने अपने संबोधन में कहा कि नषा समाज को तोडता है और नषा नई पीढी को पतन की ओर ले जा रहा है। नषे के आवेष में व्यक्ति अपनी मूल प्रवृत्ति को छोडकर विध्वंसकारी मनोवृत्ति को अपनाता है। नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा किक जागरूक समाज का यह कर्तव्य है कि वो अपनी नई पीढ़ी को संदेष देकर नषा मुक्ति के लिए प्रेरित करे। उन्होनें मारवाडी युवा मंच के जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सभ्य समाज में नषे का कोई स्थान नहीं होता है। नषा मुक्त समाज और नषा मुक्त पीढी ही देष के लिए नवीनतम सोच रख सकती है।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ बी.पी0 चौरसिया, नोडल पदाधिकारी डॉ गोपाल, रेड क्रस सोसाइटी के चैयरमैन डॉ आर0के0दीपक ने अलग-अलग तरिके से अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि नषे से न केवल परिवार बिखरता है बल्कि परिवार के साथ-साथ देष का सपना भी टुटता है। नषा विकास का सबसे बडा अवरोधक है। नषा मुक्ति का नियमित और व्यापक अभियान समाज हित, राष्ट्रहित में चलाया जाना चाहिए। आम लोगो से अपील करते हुए उक्त पदाधिकारियों ने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो अपने समाज, परिवार और देष को नषा मुक्त रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन सही तरीके से करे। वक्ताओं ने कहा कि डब्लू0एच.ओ. के रिपोर्ट के अनुसार 2020 तक 50 करोड लोग नषे के कारण केंसर से ग्रसित हो जायेगों। इस अवसर पर जे0जे0कॉलेज के बीएड संभाग विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने एक स्वस्थ राष्ट के निर्माण में देष के युवा पीढी से तंबाकू का सेवन छोडने की अपील की। कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष निलेष अग्रवाल ने किया ने किया। जबकि विषय प्रवेष मंच के उपाध्यक्ष रितेष दुग्गड ने कराया। कार्यक्रम की रूपरेखा पर सहसचिव सह परियोजना निदेषक संजय ठोल्या ने प्रकाष डाला। इस अवसर पर गायत्री परिवार के अर्जुन राणा, मृत्युजय भाष्कर , संतोष वर्णवाल, राजेष कुमार, केदार विष्वकर्मा, शंभुनाथ मेहता, नकुल प्रसाद, विकास कुमार, जे0जे0कॉलेज प्रो0 ऋषिकेष कुमार, डॉ अभय दास, जैन समाज के मंत्री जयकुमार गंगवाल, मारवाडी युवा मंच के संयोजक अर्जुन संघई, अरविन्द चौधरी, मुरली मोदी, संजय शर्मा, आषीष खेतान, आयुष पोदार, रविन्द्र बजाज, आषीष जोषी, सज्जन शर्मा, राजकुमार अजेमरा, शलैष दारूका, लक्ष्मीकांत सोनी, प्रदीप हिसारिया, मनीष पेडिवाल, चन्द्रकांत सोनी,मनोज मोदी बालमुकुंद यादव, रूपलाल गोप, मो0जमाल अख्तर, हेल्थ क्लब, जे.जे0कॉलेज षिक्षा संकाय, गायत्री परिवार, माहुरी समाज, पंजाबी समाज, बंगाली समाज, लायन्य क्लब, रोटरी क्लब आदि उपस्थित थे।
बीडी पीकर खांष रहा है मौत के आगे नाच रहा है ……..
कोडरमा 31 मई – विष्व तंबाकू निषेद्य दिवस पर निकाली गई रैली में जे0जे0कॉलेज, गायत्री परिवार एवं ऑक्सब्रीज के बच्चों ने नाटक का मंचन किया एवं हाथों में तख्तियॉ लिये अभ्रकांचल क्षेत्र के लोगों से यह अपील की ‘‘बीडी पीकर खांष रहा है मौत के आगे नाच रहा है’’ ‘‘ नषा नाष का दुसरा नाम है ’’ टी0बी0 कैंसर मौत की सीढी बंद करो यह गुटका बीडी तंबाकू का अंजाम , मौत का पैगाम’’ तंबाकू नहीं जिंदगी चूनो ’’ जैसे नारें लेकर चल रहे थे। झंडा चौक पर ऑक्सब्रीज के छात्र-छात्राओं कुमार सौरव, प्रवीण कुमार, आकाष कुमार, धीरज कुमार , अमृत वर्मा, सागरिका भारती, दीपिका शर्मा , अपराजिता , सोनम , अमीषा, सोनी , अंकिता , दानिष , फोरकान, सबिता कुमारी के द्वारा नुक्कड नाटक की प्रस्तुति की गई।
