कोडरमा: दुर्गा पूजा एवं मुहरर्म शांति समिति की बैठक उप विकास आयुक्त कोडरमा की सभा कक्ष में की गई।उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं पुलिस अधिक्षक कोडरमा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक में पूजा पंडाल कमिटि एवं मुहरर्म कमिटि के सभी सदस्यों ने भाग लिया। उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मुर्ति का विसर्जण दो अक्टुबर को किया जायेगा एवं मुहरर्म का जुलुस एक अक्टुबर को निकाला जायेगा।
उपायुक्त महोदय ने सभी पूजा पंडाल के कमिटि के सदस्यों से कहा कि दूर्गा पूजा एवं मुहरर्म शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाया जाय। उन्होंनें कहा कि आपलोग अपने स्तर से पूजा पंडाल में कम से कम 20 भोलेंटियर की एक कमिटि बनायेंगें जिसके पास अपना एक पहचान पत्र होना जरूरी है। उन्होनें कहा कि भोलेंटिअर को पहचान पत्र थाना प्रभारी के माध्यम से दिया जायेगा जिसमें नाम के साथ साथ उसका मोबाइल नं एवं पता अंकित रहेगा।
उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को पंडाल के निरिक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। उन्होने सभी पुजा पंडाल में सी0सी0टी0वी कैमरा लगाने का आदेश समिति के सदस्यों को दिया साथ ही पुजा पंडाल के अलावे लगभग एक किलोमिटर के दायरे में लाइट की समुचित व्यवस्था करने का भी आदेश दिया।
पुलिस अधिक्षक कोडरमा ने निदेश दिया कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उत्पाद अधिक्षक कोडरमा को आदेश दिया गया कि शराब की दुकानें 29 सितम्बर से लेकर 02 अक्टुबर तक बंद रहेगी। इसके अलावे जो लोग गैर कानूनी रूप से अवैध शराब की बिक्रि कर रहें है उन पर कठोर कारवाई की जाय।
उपायुक्त ने आदेश दिया कि पूजा पंडाल से 200 मीटर की दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए।
सभी थाना प्रभारी को आदेश दिया कि मोटरसाइकिल पर ट्रिपल सवारी को एवं नाबालिग लडकों मोटरसाइकिल चलाते हुए पाये जाने पर उसे पकडकर कठोर कारवाई करें एवं उनके अभिभावक से बॉड भरवाकर हीं छोडें।
उपायुक्त ने आदेश दिया कि सभी सेंसीटिभ स्थलों को चिन्हीत कर सी0सी0टी0वी एवं लाइट की समुचित व्यवस्था अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी मिलकर करेंगें।
शांति समिति में आये हुए सदस्यों से उपायुक्त ने कहा कि पूजा कमिटि एवं मुहरर्म कमिटि के सदस्य अपने अपने क्षेत्रों में त्योहार शुरू होने से पहले शांति समिति की बैठक करेंगें एवं छोटे छोटे समस्याओं को आपस में सुलझायेंगें।
पुलिस अधिक्षक कोडरमा ने निदेश दिया कि सभी पूजा पंडाल कमिटि अपने स्तर से गाना बजाने का लिस्ट बनाकर थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी से भेरिफिकेशन करा कर ही उस गाने को बजायेंगें। उन्होने कहा कि फुहड गाने को किसी भी स्थिती में न बजाया जाय।
उपायुक्त कोडरमा ने निदेश दिया कि सभी पूजा पंडाल में दो गेट होना चाहिए। महिला एवं पुरूष के अलग अलग गेट के अलावे एक इमरजेंसी गेट होना अति आवश्यक है। उन्होने आदेश दिया कि पूजा पंडाल के बगल में शौचालय एवं डस्टवीन की व्यवस्था होनी चाहिए। सभी पूजा पंडाल में कमिटि की ओर से कंट्रोल रूम की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया। इसके अलावे किसी भी शिकायत के लिए 100 नंबर पर डायल कर सकतें है।
सभी पूजा समिति के सदस्यों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए अनुरोध किया गया। इसके लिए स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार के लिए 21000 हजार रूपये की राशि, द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार के लिए 11000 11000 हजार रूपये की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त महोदय ने सभी शांति समिति के सदस्यों से शांति पूर्वक एवं हर्षोलाश के साथ त्योहारों को मनाने का अनुरोध किया।
शांति समिति की बैठक में पूजा समिति के सदस्य, मुहरर्म कमिटि के सदस्य, विभागीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं गनमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.