कोडरमा।
सीबीएसई दसवीं की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2017 में ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम के छात्र-छात्राओं ने सराहनीय प्रदर्षन किया। विद्यालय के 19 छात्र – सौरभ सुमन, ज्योति कुमारी, वर्षा कुमारी, अमरीन प्रवीण, ऋतिका राज, आलोक रंजन, सोनू कुमार राणा, अतुल आदित्य, संस्कार सारदा, दिनकर षर्मा, बिट्टू कुमार, मंजीत कुमार, अखिलेष कुमार यादव, विवेक कुमार, रंजीत कुमार, मोहित राज, नीरज कुमार, धंनजय राज, आषीष कुमार ने कुल 10 सीजीपीए प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौषन किया है। वहीं प्रेम कुमार राजा, रविराज, अद्धैव प्रताप, रितिक कुमार, प्रिती रानी, ललन कुमार पाण्डेय, मनीष कुमार गुप्ता ने 9.8 सीजीपीए लाकर गौरवांवित किया। 9 से 9.6 के बीच कुल 27 छात्रों ने बेहतर प्रदर्षन किया है। विषयवार देखें तो हिन्दी में 41, अंग्रेजी में 38, कम्पूटर में 37, समाज अध्यन में 33, गणित में 27 एवं विज्ञान में 27 छात्र-छात्राओं ने ए वन ग्रेड प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त अंग्रेजी में 72, हिन्दी में 60, कम्पूटर में 52, समाज अध्यन में 51, गणित में 36 एवं विज्ञान में 32 छात्र-छात्राओं ने ए टू ग्रेड प्राप्त किया है। परीक्षा में कुल 172 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था एवं शत-प्रतिषत छात्र सफल रहे। परीक्षा में छात्र-छात्राओं के प्रदर्षन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के निदेषक अविनाष सेठ तथा मनीष कपसीमे एवं प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह परीक्षाफल षिक्षकांे एवं षिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अथक परिश्रम का फल है। वहीं विद्यालय के सीइओ प्रकाष गुप्ता, प्रषासक असरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, बीडी नस्कर, तुषार राय चैधरी, मनोज कुमार सिन्हा, कुमार राजीव, संजीव कुमार जयसवाल, उत्तम कुमार लाहा, विजय कुमार, कामरान खान, तरूण खान, यमुना प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिन्हा, अनुपमा पाठक, रविदत्त पाण्डेय, कुमोद झा, राजीव कौषिक सहित विद्यालय के सभी षिक्षक एवं षिक्षकेेत्तर कर्मचारियों ने छात्रों के प्रदर्षन पर संतोष व्यक्त करते हुए उनके के मंगलमय भविष्य की कामना की है ।
Comments are closed.