कोडरमा।
थर्मल पावर प्लांट के ऐश पाउंड निर्माण को लेकर गतिरोध आज दूसरे दिन भी जारी है. यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जेसीबी मशीन व अन्य से ऐश पाउंड का निर्माण कार्य जारी है. विस्थापितों ने विधायक जानकी यादव, सांसद रवींद्र राय और मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया है. भाजपा के झंडे को भी जलाया गया है।
वहीं, कल करियावां में हुए पथराव के मामले में जयनगर थाना में कई लोगों के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया गया है. करियावां में डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार आदि कैंप कर रहे हैं. लाठीचार्ज के विरोध में भाकपा माले तिलैया में विरोध मार्च निकालेगा.
