कोडरमा।
झारखण्ड विधि महाविद्यालय कोडरमा में भारत में वर्तमान में लीगल एजुकेशन से जुड़े मुद्दे पर सेमिनार आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड की शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, सिंधु कान्हू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एम पी सिन्हा,झारखण्ड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सिकरवार, बीएचयू के डॉ शुभाष सिंह,महाविद्यालय के सचिव डी एन मिश्रा, प्राचार्य विकाश सिंह, छोटेलाल सिंह,गणेश स्वर्णकार,कला देवी,सुनील कुमार सिंह, आत्मनाद पाण्डेय,खुर्शीद आलम आदि उपस्थित हुए।
ईस दौरान मंत्री ने कहा की विधिक शिक्षा के साथ साथ समाज में विधि की जरूरतों के बारे में बताया, तथा उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए विधिक शिक्षा के साथ जुड़ने को कहा, वहीं सिधु कान्हू विशवविद्यालय के कुलपति ने झारखण्ड विधि महाविद्यालय को एक डीम्ड विश्वविद्यालय के रूप में आगे लाने को कहा तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर देने को कहा जिसे महाविद्यालय के बच्चे राज्य व देश के साथ साथ विश्व स्तर पर महाविद्यालय व विश्वविद्यालय का नाम रौशन करें।
महाविद्यालय की और से मुख्य अतिथि व अतिथियों को मोमेंटो और साल देकर सम्मानित किया गया वहीं अजय भटचार्य को सर्वश्रेस्ट शिक्षक, व वेड प्रकाश को सर्वश्रेस्ट कर्मचारी तथा महाविद्यालय की छात्रा अनुलिका कुमारी को न्यायाधिश की परीक्षा में सफल होने पर सम्मानित किया गया, तथा सेमिनार में सभी उपस्थित छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया
बीएचयू से आये वक्ता ने आज के वर्तमान समय में लीगल एजुकेशन से जुड़े मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए सभा को संबोधित किया,वहीं छात्र जय गोपाल शर्मा ने भी लीगल एजुकेशन पर प्रकाश डाला।
मंच का सञ्चालन आत्मनन्द पाण्डेय वही अध्यक्षता सचिव डी एन मिश्रा ने किया।
सेमिनार महाविद्यालय के कानूनिविध्, प्रोफेसर,समाजसेवी, अभिवावक, छात्र छात्राएं, कर्मचारि, आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.