डीजीपी के आदेश के बाद भी करवाई नही ।


कोडरमा ।
झुमरी तिलैया स्थित जैन मंदिर गली निवासी दीपा खाटूवाला पति अजित खाटूवाला ने14 जून को डीजीपी के शिकायत कोषांग में लिखा है की 24 अगस्त को मेरे पीटीआई अजित खाटूवाला को शहर के संजीव खेतान ,प्रदीप केडिया,सुरेश खाटूवाला ने पुलिस की मिली भगत से थाने में घंटो बैठाकर असनाबाद स्थित गोदाम की चाबी जबरदस्ती छिन ली ।इस संबंध में पुलिस अधिक्छक को संबधित आवश्यक करवाई हेतु 14 जून को एक आदेश भी प्राप्त हुवा जिसमे लिखा गया है की मामले की जितना जल्द हो सके जाँच का डीजीपी जान शिकायत को भेजे । वही इस मामले अब तक कोई करवाई नही की जा सकी है महिला दीपा खाटूवाला ने पिछले चार दिनों से थाने में करवाई नही होने को लेकर एस पी सहित सभी के खिलाफ धरने पर बैठी है
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार मामला पारिवारिक बिबाद को बताया जाता है पारिवारिक बटवाराबाद संख्या 141 /87 के तहत उक्त गोदाम दीपा खाटूवाला को प्राप्त है