कांतिलाल गांधी मेमोरियल अस्पताल नए अवतार में

39

कांतिलाल गांधी मेमोरियल अस्पताल आज से नए अवतार में आ गया है. मेडिका ग्रुप के साथ हाथ  मिलकर टाटा स्टील ने इस पुराने ट्रस्टी अस्पताल का कायाकल्प कर दिया है. मेडिका ग्रुप इस अस्पताल का चलायेगा और नियंत्रण टाटा का रहेगा। आज टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने १५० बेड वाले अस्पताल के नए रूप का उदघाटन किया। इस दौरान जमशेदपुर के सांसद डॉक्टर अजय कुमार , मज़दूर नेता राकेश्वर पाण्डेय समेत शहर के कई जाने माने  लोग शामिल हुए. अस्पताल में २७ सीसीयू बेड , ७ ऑपरेशन थियेटर और तमाम आधुनिक मेडिकल सुविधाएं कम दर पर उपलब्ध रहेंगी। गौरतलब है कि ट्रस्टी अस्पताल होने कि वजह से यहाँ कम दर पर सुविधाएं लोगों को हासिल थी जिसके जारी रहने से आम लोगो में ख़ुशी है.वही मेडिका ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर आलोक  रॉय ने घोषणा की कि रांची में ३०२ बेड का सबसे बड़ा निजी अस्पतान अप्रैल में खोला जायेगा।  उधर टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने बताया कि मेडिका ग्रुप के साथ कलिंगानगर और गोपालपुर में भी पार्टनरशिप जारी रहेगी। बहरहाल इस अस्पताल के उदघाटन से टाटा मुख्य अस्पताल पर दबाव कुछ कम होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More