संवाददाता.जमशेदपुर,29 अगस्त
टाटा मोर्टस के कन्वाई चालको के समर्थन में आजसू भी उतर गई है कान्वाई चालको की मांग को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यलय के आजसू के कार्यकर्ता पहुँचे . इन लोगो का नेतृत्व जिला अध्यक्ष बाबर खान कर रहे थे। हालाकि उपायुक्त कार्यलय बंद होने के कारण इनलोगो मुलाकात नही हो पाई
इस सबंध में आजसू के जिला अध्यक्ष बाबर खान ने कहा कि टाटा मोर्टस के कन्वाई चालक को न्युतम मजदुरी भी नही दी जाती है ।इस मामले को लेकर उपायुक्त से एक बार वार्ता भी हो चुकी है उन्होने कहा कि वे इस मामले का समाधान जल्द कर देगें। लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नही हुआ। कन्वाई चालको को 24 घंटे काम करने के एवज में मात्र 204 रुपया मिलता है जो श्रम कानुन का उलघन है । उन्होने कहा कि उपायुक्त इस मामले अवगत कराया जा रहा है और जल्द न्याय की मांग करती है अगर जिला प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप नही करती है तो आजसू पार्टी कन्वाई चालको के समर्थन मे जोरदार अंदोलन करेगी।
Comments are closed.