संवाददाता,जमशेदपुर.05 जनवरी
झारखंज मुक्ति मोर्चा के नगर कमेटी बढती ठंड तो देखते हुए शहर में अलाव और कंबल वितरण की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यलय में प्रर्दशन किया ।औऱ उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौपा।तज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि बढती ठंड को देखते हुए जिला मे अभी तक प्रशासन के द्वारा अलाव और कंबल का वितरण उचित मात्रा मे नही किया गया है।इस कारण जिले के गऱीब लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पङ रहा हैं।
झामुमो केनगर कमेटी ने जिला प्रशासन से मांग की है इस मामले मे जल्द से जल्द कंबल और अलाव की व्यवस्था किया जाए .ताकि गरीब लोगो को राहत मिल सके।
Comments are closed.