केन्द्रीय वित्त श्री पी. चिदंबरम ने ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे के विकास में कंपनियों द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत किए जा रहे कार्य की सराहना की है। श्री चिदंबरम ने कहा कि इस तरह की शुरूआत से सामाजिक रूप से संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण आधारभूत ढांचे का विकास संभव हो रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि कंपनियों द्वारा अर्जित लाभांश के दो प्रतिशत को सामाजिक रूप से संबंधित परियोजनाओं में निवेश करने के प्रस्ताव को हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है। श्री चिदंबरम ने कल तमिलनाडु के शिवगंगाई में इंडिया इन्फ्रास्टक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) द्वारा 15 स्कूलों में निर्मित 28 शौचालय का उद्घाटन किया।


श्री चिदंबरम ने कहा कि आईआईएफसीएल द्वारा की गई यह शुरूआत सराहनीय है, क्योंकि यह एक समुदाय के स्वास्थ्य और स्वच्छता पर प्रत्यक्ष प्रभाव डालती है। उन्होंने विद्यालयों, अभिभावकों और शिक्षकों से शौचालयों को स्वच्छ रखने का अनुरोध किया।
इस योजना के अंतर्गत शिवगंगाई जि़ले में सुलभ इन्टरनेशनल द्वारा 15 स्कूलों में 28 शौचालयों का निर्माण किया गया है। इन शौचालयों का निर्माण वैज्ञानिक और पर्यावरणीय अनुकूल पद्धति से किया गया है और सुलभ इन्टरनेशनल कर्मी आगामी कुछ सप्ताहों तक इन शौचालयों का बेहतर ढंग से प्रयोग करने के लिए विद्यालयों और समुदायों के साथ अनुभव साझा करेंगे।