

औरंगाबाद।13जून
पo दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष महदीपुर बाजार, उपहारा (गोह) में मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला मिडिया प्रभारी सह उपहारा (ग़ोह) प्रभारी श्री अश्विनी तिवारी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लाने का काम किया है। श्री तिवारी आगे कहा की राजग गठबन्धन में ही बिहार की सबसे ज्यादा तरक्की हुई थी, पर महागठबंधन सरकार के आते ही सारी विधि व्यवस्था चरमरा गई। गरीबों के लिए कई हितकारी योजना को भाजपा ने सफलता पूर्वक लाया व उन योजनाओं से गरीबों को काफी मदद मिल रही है।
समाज के अंतिम व्यक्ति तक सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाने का लक्ष्य भाजपा ने “सबका साथ सबका विकास” के साथ आप रखा है। नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार ने शिक्षा को बर्बाद कर दिया है।
लगातार टॉपर घोटाला ने बिहारियों को सर को शर्म से नीचा किया है। सरकार की नाकामी इसमें साफ झलकती है।
नये रोजगार के सृजन के लिए प्रधानमंत्री ने कई योजनाओं को धरातल पर लाया है जिसमें में कई महत्वाकांक्षी योजनाएं सफलतापूर्वक संचालित हो रही है और कई जनहित को ध्यान में रखते हुए कई महत्वकांक्षी योजनाएं आने वाली है।
सभी किसानों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों के लिये जो प्रधानमंत्री की योजनायें हैं उनका पूरा लाभ सभी लोग पूरी तरह से उठायें।
बैठक की अध्यक्षता उपहारा मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, ग़ोह मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, रामवचन सिंह, सुनील दूबे, दीपक उपाध्याय, धीरज सिंह चौहान, गौतम द्विवेदी, बिट्टू सिंह, संजय कुमार सिंह, दीपनारायण सिंह, धीरज कुमार पाठक आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।