संवाददाता,जमशेदपुर,19फऱवरी
जमशेदपुर के टुइला डुंगरी के रहने वाले अमित कालिंदी ने ऑडियो रिकॉडिस्ट के रूप में एक नयी पहचान बना रहे है।
अमित पिछले १५ वर्षो से ऑडियो स्टूडियो में काम कर रहे है और हजारो एलबम के साथ साथ सेकड़ो फिल्मो में अपना योगदान देकर फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनायीं है
वर्तमान में अमित साहू प्रोडक्शन ऑडियो एंड वीडियो स्टूडियो में अपना काम कर रहे है।
अमित के पिता एक कंपनी में कार्यरत है और गरीब परिबार से होने पर भी अपना मनोबल टूटने नहीं दिया और १५ साल पहले गोलमुरी स्थित अंजलि स्टूडियो से अपने कैरियर की शुरुआत की थी पुरे झारखण्ड के एलबम के साथ साथ मुंबई , दक्षिण और कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुके है
इन सभी काम के साथ साथ उन्होंने अपने कालिंदी भाषा का भी एल्बम गीतों को बनाया और कालिंदी समाज में अपना नाम काफी रोशन किया।
वंही अमित का कहना है की उनके परिवार में उन्हें काफी सपोर्ट किया और इस मंजिल तक पहुचाया.और मेरी तमन्ना है कि सांऊण्ड रिकार्डिंग मे अलग पहचान बमा सकुँ।
Comments are closed.