जमशेदपुर,टेल्को थाना क्षेत्र में खुलेआम धुम रहे गैरजमानतिय अपराधियों को गिरफ्फतार करने की मांग को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा ने एस एसपी को ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में कहा गया हे कि टेल्को थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी मो नौशाद और मो रियाज ने बारीनगर में झारखंड छात्र मोर्चा के मो सरफराज के साथ मारपीट कर घायल कर दिया हैं और उसके पॉकेट से तीन हजार रुपया भी निकाल लिया गया।मारपीट के दौरान इन लोगो सरफराज को घमकी दिया था कि अगर और दस हजार रुपया नही दिय़ा तो जान से हाथ धोने की धमकी भी दी गई थी।इस मामले की जानकारी टेल्को थाना में मामला दर्ज भी किया गया था ।लेकिन टेल्को थाना अभी तक इस मामले में कारवाई नही की गई है।एसएसपी से ज्ञापन के माध्यम से इस मामले में जल्द से जल्द कारवाई की मांग की हैं।

