संवाददाता.जमशेदपुर,1जुलाई


एसडीओ जमशेदपुर प्रेम रंजन के दिशा – निर्देश पर आसनबनी पंचायत के तिलामुड़ा एवं चतरो गाँव के ग्रामीणो के बीच सड़क बनाने को लेकर जमीन का विवाद सुलझ गया , और इस जमीन पर बिना किसी ग्रामीणो के विरोध के मंगलवार दोपहर 11 बजे पोटका के आमीन द्वारा चतरो गाँव से लेकर तिलामुड़ा के जमीन मालिक संजय के घर तक जमीन मापी किया गया जिसमे 6 मीटर चौड़ाई का रास्ता दिया गया ,।
ज्ञात हो की प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत ग्रामीण सड़क का निर्माण हो रहा था जैस्पर तिलामुड़ा गाँव के ग्रामीणो ने विरोध किया था परंतु जिला प्रशाशन के आला अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को उचित मुआवजा का आश्वाशन देने के बाद ग्रामीणो ने कोई विरोध मंगलवार को नहीं किया इस दौरान आमीन के अलावे सड़क निर्माता कंपनी एसएआई के मालिक एस बरियार और नेसनल कोरपोरेशन लिमिटेड के आला अधिकारी जय साहब उपस्थित थे , नापि होने पर चतरो गाँव के ग्रामीणो ने खुशी जाहीर किया एवं तिलामुड़ा गनव के ग्रामीणो का शुक्रिया अदा किया ।