तेलंगाना राज्य के विरोध में सारी मर्यादाएं तोड़कर संसद को शर्मसार करने वाले उत्पाती सांसद जेल भी जा सकते हैं। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने की घटना की जांच सदन की विशेषाधिकार समिति को सौंप दी है। कमेटी मामले में जांच कर अपनी रिपोर्ट स्पीकर को सौंपेगी, जिसमें दोषी पाए गए सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जा सकती है। 1इस बीच, तेलंगाना विधेयक पेश किए जाने के सरकारी दावे के खिलाफ जहां माकपा ने भाजपा नेता सुषमा स्वराज के रुख का समर्थन किया, वहीं केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी कहा कि बिना विपक्ष को भरोसे में लिए जबरन तेलंगाना विधेयक को पारित कराने पर सरकार को आगे नहीं बढ़ना चाहिए।
Comments are closed.