जेएससीए की ओर से चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 (एलिट) टूर्नामेंट का फाइनल ट्यूजडे को बोकारो में खेला गया. टूर्नामेंट के फाइनल में बोकारो ने रांची को 27 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब बोकारो के अतुल सुरवार को मिला.


बोकारो ने बनाए 227 रन
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बोकारो की टीम ने 49.4 ओवर में 227 रन बनाए. बोकारो के अतुल सुरवार ने 6 चौके की हेल्प से 54 जबकि विनीत चौहान ने 7 चौके की हेल्प से 45 रन बनाए. वहीं आशुतोष कुमार 3 चौके की हेल्प से 33 रन बनाकर नाबाद रहे.
47.5 ओवर में पैवेलियन लौटी रांची की टीम
जवाबी पारी खेलते हुए रांची की टीम 47.5 ओवर में 200 रन के स्कोर पर ही पैवेलियन लौट गई. रांची के मोहित कुमार ने 4 चौके की हेल्प से सबसे ज्यादा 55 रन बनाए जबकि विकास कुमार 7 चौके की हेल्प से 47 रन व चंदन शर्मा 2 चौके की हेल्प से 35 रन बनाकर नाबाद रहे.