मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत
संवाददाता,जमशेदपुर, 19 नवंबर
युवा मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से स्थानीय आर वी एस कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने आज एक विशाल मानव श्रृंखला की रचना की और मताधिकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी। एस डी ओ, धालभूम अनुमंडल के निर्देश के आलोक में कॉलेज के विद्यार्थियों ने मत पत्र पर लगने वाली मुहर के आकार में मानव श्रृंखला बनायी और विभिन्न नारों के जरिये मतदान के महŸव को बुलंदी से पुनस्र्थापित करने की कोशिश की। कॉलेज परिसर के विशाल मैदान में आयोजित इस मानव श्रृंखला में छात्र-छात्राओं के अलावा कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भी शामिल हुए। कॉलेज के निदेशक डॉ0 एम पी सिंह, आर वी एस एजुकेशन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, प्राचार्य डॉ0 सुकोमल घोष भी मानव श्रृंखला में शामिल हुए और पहली बार आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे युवाओं को इस संवैधानिक कर्तव्य का महत्व को समझाया। कार्यक्रम के आयोजन एवं सफल संचालन में प्रो0 संजीव श्रीवास्तव, डॉ0 सुधीर झा, प्रो राजन तिवारी, शिवाजी बोस, श रंजन दास, देवजीत साधु आदि का विशेष योगदान रहा।
Comments are closed.