आरा।


आरा: दानापुर रेल मंडल के रामानंद तिवारी हाल के समीप डीएमयू सवारी गाड़ी में चलती ट्रेन में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चलती ट्रेन से ही उतर गए. इधर जैसे ही आरा रेलवे स्टेशन पर डीएमयू सवारी गाड़ी पहुंची जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम रामानंद तिवारी हाल्ट के समीप ही दिया गया है. गोली जिसे लगी है वह नगर थाना क्षेत्र के दूध कटोरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद हुसैन का 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जावेद आलम है. गोली उसके दाहिने जांघ में लगी है जो आर पार हो गई है. बताया जाता है कि जावेद आलम बक्सर में व्यवसाय करते हैं तथा प्रतिदिन आरा से बक्सर आता जाता है.