जमशेदपुर : आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी सोमें राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय ‘गैर परंपरागत ऊर्जा प्रबंधन में तकनीकी शब्दावली का प्रयोग’ रखा गया है। संस्थान के निदेशक प्रो. एमपी सिंह ने बताया कि भारत सरकार के अधीन वैज्ञानिक व तकनीकी शब्दावली आयोग मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर उक्त संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य अपारंपरिक ऊर्जा के क्षेत्र में शोध व विकास कार्य के लिए तकनीकी शब्दावली को समृद्ध बनाना है ताकि आम जनमानस के बीच ऐसे स्रोतों के बारे में समझ व इसके इस्तेमाल को बढ़ावा मिले। डॉ. सिंह ने कहा कि गैर परंपरागत ऊर्जा के स्रोत ही भविष्य में ऊर्जा की जरूरत को पूरी करेंगे। संगोष्ठी का उद्घाटन वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग के चेयरमैन डॉ. केसरी लाल वर्मा करेंगे। व्याख्यान देनेवाले वक्ताओं में डॉ. एचसी राय (बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर), डॉ. पंकज राय (बीआइटी सिंदरी), डॉ. एसएन सिंह व डॉ. यमुना यादव (एनआइटी जमशेदपुर) के अलावा स्थानीय वक्ताओं में डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. राजेश कुमार तिवारी, डॉ. सुधीर झा, प्रो. पारसनाथ व प्रो. आरपी सिंह (आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज जमशेदपुर) शामिल होंगे।
Comments are closed.