सचिन मिश्रा . आदित्यपुर : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में लगातार गिरती कानून वयवस्था के खिलाफ के आखिरकार स्थानीय लोगो के सब्र का बांध टूट पड़ा और आम लोग सड़को पर उतर अपना विरोध दर्ज करते हुए दिखे . इसे लेकर आदित्यपुर थाना क्षेत्र के लोगो ने थाना में जाकर जबरदस्त रूप से अपना विरोध दर्ज करते हुए थाना का घेराव कर दिया और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की यहाँ आये लोगो का कहना था की रोजाना यहाँ चोरी -लूट की वारदाते हो रहीं है लेंकिन अपराधी पुलिस के गिरफ्त के बहार है वही लोगो ने जल्द ही विधि –व्यवस्था को दुरुस्त करने का मांग भी किया और एक ज्ञापन भी सौपा गया
Comments are closed.