कोलकाता । अपने कप्तान रोबी कीन के पहले गोल के दम पर एटीके ने शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में दिल्ली डायनामोज को 1-0 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।
यह एटीके के कप्तान का आईएसएल में पहला गोल है। शुरुआती कुछ मैचों में चोट के कारण बाहर बैठने के बाद जैसे ही उन्होंने टीम में वापसी की है टीम ने लगातार दो जीत अपने हिस्से डाली हैं। इससे पहले एटीके ने पिछले मैच में मुंबई सिटी एफसी को हराकर इस सीजन में अपना खाता खोला था।
कीन का यह गोल इस निरस मैच का सबसे रोमांचक और निर्णायक पल साबित हुआ। दोनों टीमें इस मैच में बेहद सुस्त फुटबाल खेल रही थीं, लेकिन कीन ने 78वें मिनट में बीपिन सिंह द्वारा हेडर से गोलपोस्ट के सामने दिए गए पास को नेट में डाल मेजबान टीम को और प्रशंसकों को झूमने का मौका दिया। कीन ने इतना सटीक शॉट लगाया कि दिल्ली के गोलकीपर गेंद को नेट के कोने में जाते देखने के सिवा कुछ नहीं कर सके।
इस मैच से हासिल तीन अंकों के बाद एटीके 10 टीमों की अंकतालिका में आठवें से सातवें स्थान पर आ गई है। उसके अब छह मैचों में दो जीत, दो हार और दो ड्रॉ के बाद आठ अंक हो गए हैं।
इस जीत ने एटीके के मायूस प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी ला दी क्योंकि पहले हाफ में ऐसा कुछ नहीं था जिसे रोमांचक या बेहतरीन फुटबाल का संज्ञा दी जाए। लीग में अभी तक दोनों टीमें ने जिस तरह का कमजोर खेल खेला था उसी तरह का इस हाफ में देखने को मिला। हालांकि किसी तरह एटीके ने एक मौका बनाया था जिसे वो भुनाने में असफल हो गई।
कीन ने 40वें मिनट में शानदार तरीके से गेंद जेक्विंहा को पास दी, जिन्होंने सब कुछ सही किया, लेकिन वह शॉट को सामने से गोलपोस्ट के बाहर खेल बैठे। इस एक मौके के अलावा इस हाफ में कभी भी दर्शकों को रोमांच नहीं आया।
दोनों टीमें ने कोशिशें तो बहुत की लेकिन मौके बनाने में तक कामयाब नहीं रहीं। सातवें मिनट में एटीके को कॉर्नर मिला जो बर्बाद गया।
23वें मिनट में दिल्ली को थोड़ी और परेशानी झेलनी पड़ी जब मुनमुन लुगुन को रेफरी ने रोबी कीन के पीठ पर चढ़ने के कारण येलो कार्ड दिखा दिया। दिल्ली ने दूसरे हाफ में मुनमुन को बाहर रखते हुए सेना राल्ते को उतारा। मेहमान टीम ने आते ही एक मौका बनाया।
वहीं एटीके भी थोड़ी आक्रामक हो गई थी। 51वें मिनट में जयेश राणे और रोबी कीन की जोड़ी ने एक अच्छा मूव बनाया। राणे ने पोस्ट के पास खड़े कीन को गेंद दी जिन्होंने पहले टच में ही उसे गोलपोस्ट पर खेला जो सीधे गोलकीपर के हाथों में गया।
तीन मिनट बाद दिल्ली के पास मौका आया था। माथियास मीराबाजे ने जेरोएन लुमु से गेंद ली और आगे बढ़, लेकिन लाइनमैन ने झंडी दिखाते हुए इसे आॅफ साइड करार दे दिया।
73वें मिनट में एटीके के कॉर्नर मिला जिसे रयान टेलर सीधे दिल्ली के गोलकीपर अर्नब दास शर्मा के हाथों में खेल बैठे, लेकिन मैच का पहला और निर्णायक गोल कीन अपनी किस्मत में लिखवा कर लाए थे जिसे उन्होंने 78वें मिनट में अंजाम तक पहुंचाते हुए अपनी टीम को तीन अंक दिलाए
Comments are closed.