आईएसएल-4 : गुरप्रीत की गौरमौजूदगी के बावजूद सचेत है नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी

91
AD POST
गुवाहाटी, 7 दिसम्बर। नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को अच्छी तरह पता है कि बेंगलुरू एफसी इस समय में अपने स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह पर लगे दो मैचों के प्रतिबंध के कारण परेशान है, लेकिन नार्थईस्ट युनाइटेड के कोच जोआओ डे डेउस इसे अपनी टीम के लिए किसी प्रकार की बढ़त नहीं मानते।
डेउस ने अपनी टीम को शुक्रवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में बेंगलुरू के साथ होने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के मुकाबले में सावधान रहने को कहा है।
भारतीय राष्ट्रीय टीम का नियमित हिस्सा गुरप्रीत को एफसी गोवा के खिलाफ खेले गए मैच में बुरे बर्ताव के कारण दो मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं अभ्रा मोंडाल भी चोटिल हैं, जबकि लालथुमवाई राल्ते की टीम में वापसी हुई है। केल्विन अभिषेक के रूप में बेंगलुरू के पास एकमात्र फिट गोलकीपर है।
नार्थईस्ट युनाइटेड के कोच ने कहा, ‘‘हमें फायदा तभी है, जब बेंगलुरू एफसी बिना किसी गोलकीपर के खेले, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। वह गोलकीपर के साथ ही मैदान पर उतरेगी। मुझे इसकी परवाह नहीं है क्योंकि मुझे अपनी टीम देखनी है। यह उनके कोच पर है कि वह केल्विन, राल्ते, गुरप्रीत को मैदान पर उतारें, यह मेरा काम नहीं है। मैं बस इतना जानता हूं कि टीपी रेहेनेश हमारे गोलकीपर होंगे और उनके पास भी एक गोलकीपर होगा।’’
गुरप्रीत पर प्रतिबंध और अभ्रा के चोटिल होने के कारण बेंगलुरू एफसी के कोच अल्बर्ट रोका इस परेशानी में हैं कि वह किस गोलकीपर के साथ मैदान पर उतरें। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक आश्वस्त नहीं हूं।’’ उनके पास शायद केल्विन के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
रोका ने कहा, ‘‘पीछे की पंक्ति में मुझे थोड़ी परेशानी है क्योंकि गोलकीपर भी नहीं है, लेकिन यह ऐसी परिस्थति है कि मैं इन्हें बदल नहीं सकता। मुझे अपने गोलकीपरोें पर भरोसा है, इसलिए जो भी हो वह अपना खेल खेलेगा।’’
AD POST
मेहमान टीम के पास हालांकि उनके स्टार खिलाड़ी और कप्तान सुनील छेत्री हैं। वह शादी के बंधन में बंधने के बाद वापस टीम में आ गए हैं।
कोच ने कहा, ‘‘वह शादी कर चुके हैं और कल के मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह टीम के साथ जुड़ गए हैं और मैच के लिए तैयार हैं। मैंने अपने करियर में जितने खिलाड़ी देखें हैं उनमें से वह काफी पेशेवर हैं।’’
यह मैच नार्थईस्ट युनाइटेड के लिए बेंगलुरू एफसी की कमजोरी का फायदा उठाने का शानदार मौका है। इस मैच में वह जीत हासिल करते हुए वह अपने मनोबल को पूरी तरह से उठा सकते हैं। पिछले मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड ने दिल्ली डायनामोज को उसके घर में मात दी थी और अब वह अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी।
डेउस ने कहा, ‘‘15 दिन पहले जब हमने जमशेदपुर एफसी के साथ जो मैच खेला था अब हम उससे कई बेहतर टीम हैं। हमने अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत की है, हम पहले से कई अच्छा खेल रहे हैं। मैं आश्वस्त हूं कि बेंगलुरू एफसी अपने पहले मैच से काफी बेहतर है।’’
नार्थईस्ट युनाइटेड की टीम इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर है। उसके तीन मैचों में चार अंक हैं। वहीं बेंगलुरू एफसी छह अंकों और बेहतर गोल अंतर के कारण पहले स्थान पर है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More