मुंबई। आत्मविश्वास से भरी मुंबई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में शुक्रवार को दिल्ली डायनमोज से भिड़ेगी। मुंबई अंकतालिका में दिल्ली से सात अंक आगे हैं। यह अंतर दोनों टीमों के बीच की कहानी पूरी तरह से बयां करता है। मुंबई इस मैच में अपने घर मुंबई फुटबाल अरेना में दिल्ली का सामना करेगी, जहां घरेलू टीम ने सिर्फ एक मैच हारा है और तीन मैच में सिर्फ दो गोल खाए हैं।
दिल्ली इस मैच में लगातार पांच हार के बाद आ रही है जबकि मुंबई सिटी ने अपने पिछले चार मैचों में सिर्फ एक मैच ही हारी। हालांकि दोनों टीमों की बात अलग है। दिल्ली की टीम अगर जीत हासिल करती है तो वह अंकतालिका में सबसे निचले स्थान से आगे बढ़ जाएगी।
वहीं मुंबई की टीम अगर जीत हासिल करती है तो तीन अंक उसे चेन्नयन एफसी के बराबर पहुंचा देंगे। दोनों टीमों के समान अंक हो जाएंगे। दिल्ली के लिए हालांकि जीत किसी भी सूरत में आसान नहीं होगी। उसने इस सीजन में 15 गोल खाए हैं, और सिर्फ पांच गोल किए हैं। उन्हें इस मैच में सकारात्मक शुरुआत करने की जरूरत है।
टीम डायनामोज के सहायक कोच शक्ति चौहान ने कहा, ‘‘यह दबाव की बात नहीं है, लेकिन अब हमें हर हाल में जीत की जरूरत है। हम यही करने यहां आए हैं। टीम के लिए हर चीज सही हो रही है और टीम का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज की दुनिया में टीम वीडियो एनलिस्ट का उपयोग करती हैं। यह कोचों के लिए काफी मददगार होता है। हर कोई इसे समझता है। इस तरह के प्रतिद्वंद्वी माहौल में हमें इससे अतिरिक्त मदद मिलती है।’’
चौहान ने साफ किया की टीम दबाव महसूस नहीं कर रही है, क्योंकि उसका हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है, हालांकि टीम उसे जीत में नहीं बदल पाई है। उन्होंने साथ ही कहा कि आईएसएल इस तरह की लीग है जिसमें दो जीत आपको अंकतालिका में ऊपर पहुंचा सकती हैं और तीसरी जीत टीम को पहले स्थान पर पहुंचा सकती है।
वहीं मुंबई के कोच एलेक्जेंडर गुइमारेस ने कहा कि उनकी टीम लगातार दो मैच जीतने में असफल रही है। उन्होंने साथ ही माना कि आईएसएल इस तरह की लीग है जहां टीम कुछ जीत हासिल करते हुए रॉकेट की तरह अंकतालिका पर चढ़ जाती हैं।
इसका सबसे अच्छा उदाहरण एटीके है, जो अपने पहले चार मैचों में अंकतालिका में सबसे नीचे थी, लेकिन अब पिछले दो मैचों में छह अंक हासिल करते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गई है।
मुंबई सिटी ने बताया है कि वह अहम समय पर वह किसी भी हालत में जीत हासिल कर सकती है, लेकिन दिल्ली की टीम एक जख्मी शेर है और वह किस तरह पलटवार करे कोई नहीं जानता।
Comments are closed.