फारबिसगंज(अररिया)।
_देर शाम शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित ओटो मोटर पार्ट्स के प्रतिष्ठित व्यवसायी को अज्ञात अपराधी ने चाकू से बुरी तरह जख्मी कर दिया जिसे परिजनों के सहयोग से स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी अपने दुकान का शटर को बंद कर अंदर में था ।संभावना जताया जाता है की बगल के गेट से अपराधी अंदर आया होगा और उन्हें चाकू से बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस बीच बताया जाता है कि उनके द्वारा बचाओ बचाओ की आवाज भी लगाया लेकिन जब तक कुछ हो पाता वो बुरी तरह जख्मी हो गये। इधर अस्पताल में तैनात डॉक्टर रूपेश कुमार के अनुसार बुरी तरह जख्मी को देखते हुए डॉक्टर अजय कुमार को बुलाया गया जिन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया।चिकित्सक अजय कुमार सिंह ने बताया की चाकू से शरीर के पिछले भाग पर कई जगह वार किया गया है और एक वार आगे से भी किया है जिस कारण बचना कठिन था। घटना की जानकारी शहर में आग की तरह फैल गयी। अस्पताल में लोगो का तांता लगने लगा। सुचना पर स्थानीय भाजपा विधायक मंचन केशरी सहित मृतक के परिजन अस्पताल में मौजूद थे।_
Comments are closed.