अररिया।फारबिसगंज के जगदम्बा मोटर पार्ट्स के व्यवसाई कृष्णमोहन साह की हत्या प्रशासन की लापरवाही और ढुल मूल रवैये का नतीजा है । बिहार विकास युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने कहा सोमवार के दिन अररिया और आस पास के जिले पर गौर करें तो अररिया भर में तीन की हत्या सहरसा और सुपौल में एक एक की ह्त्या सुशासन के हर दावे का पोल खोल रही है । अपराधी का बोलबाला हो गया है और सरकार दबंग और सिंघम स्टाइल में सिर्फ डायलॉग दे रही है । मोर्चाध्यक्ष श्री कृष्ण ने कहा अररिया एसपी से मिलकर कई बार प्रशासन एक्टिविटीज को चुस्त दुरुस्त करने को बोले । पुलिस कप्तान सिर्फ आश्वसन दिए पर कार्यवाही नही किये । हमलोग हर वक्त भय युक्त माहौल में जी रहे हैं लेकिन प्रशासन की और से कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा । क्या प्रशासन सिर्फ घटना के बाद संतावना देने का काम करेगी या कुछ एक्सन भी दिखाएगी? यदि प्रशासन का ये हाल रहा तो कल को मुझे भी कोई मार देगा और ये प्रशासन् सिर्फ धर पकड़ की बात बोलती रहेगी । यदि प्रशासन और सरकार सुरक्षा नही दे सकती तो इस्तीफा क्यों नही देती ? मोर्चा अध्यक्ष श्री कृष्णा ने कहा इसमें कुछ न कुछ समाज भी जिम्मेदार है । बगल में मर्डर हो गया क्या किसी ने चीखने चील्लाने की आवाज तक नही सुनी ? अरे कब तक बुजदिल की तरह जियोगे । आज उसकी बारी कल तुम्हारी और परसों हमारी बारी ।
Comments are closed.