गौ रक्षा दल की एक विशेष बैठक टेल्को की लक्ष्मीनगर स्थित हनुमान मंदिर में आज
अपराह्न 2 बजे आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता संजय कुमार ने की । इस दौरान बतौर
अतिथि गौ रक्षा दल झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष बाबा बालकपुरी महाराज तथा विश्व
हिन्दू परिषद र्रांची माधवनगर के मंत्री दिव्य प्रकाश उपस्थित रहें जिन्होंने
नवयुवकों को हिंदुत्व एवं गौ रक्षा से सम्बंधित आवश्यक जानकारियाँ प्रदान कर
जमशेदपुर में इकाई का गठन किया । इस अवसर पर 25 से ज्यादा युवकों ने जिला इकाई
की सदस्यता ग्रहण की एवं सर्वसम्मति से अमित कुमार शर्मा को जिला अध्यक्ष चुन
लिया गया । श्री अमित ने संगठन विस्तार एवं सदस्यता को मज़बूती देने के
उद्देश्य से युवा हिंदूवादी नेता अंकित आनंद को ज़िम्मेदारी दी है । अमित ने
प्रेस को जानकारी देते हुए कहा है की शीघ्र हीं जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी
जायेगी तथा मंडल स्तर पर नवयुवकों को संगठन से जोड़ने हेतु सदस्यता प्रभारी भी
नियुक्त किये जाने हैं
Comments are closed.