पटना
लड़कियों को साइकिल देकर वाहवाही लूटने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार अब उनका आत्मबल भी बढ़ाना चाहते हैं। इस कड़ी में बिहार में हाईस्कूल की छात्राओं को जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। अगले साल से स्कूलों में अंडर-17 तक की छात्रओं का प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा। गुरुवार को गांधी मैदान में आयोजित ‘तरंग’ के समापन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बातें कहीं। 1 राज्य भर से आईं 10,000 छात्रओं के कराटे प्रदर्शन की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ऐसे आयोजन जिला व प्रखंड स्तर पर कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जब गांव-गांव में लड़कियों के कराटे सीखने की बात प्रचारित होगी तो कोई छेड़खानी की हिम्मत नहीं कर पायेगा। अगर किसी ने छेड़खानी की और लड़कियों ने घूंसा जड़ दिया तो उसका चेहरा बिगड़ जायेगा। फिर कोई ल्ल शेष पृष्ठ 23 पर 1जागरण संवाददाता, पटना : हाईस्कूल की छात्रओं को भी जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। अगले साल से स्कूलों में अंडर-17 तक की छात्रओं का प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा। गुरुवार को गांधी मैदान में आयोजित ‘तरंग’ के समापन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बातें कहीं। 1 राज्य भर से आईं 10,000 छात्रओं के कराटे प्रदर्शन की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ऐसे आयोजन जिला व प्रखंड स्तर पर कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जब गांव-गांव में लड़कियों के कराटे सीखने की बात प्रचारित होगी तो कोई छेड़खानी की हिम्मत नहीं कर पायेगा। अगर किसी ने छेड़खानी की और लड़कियों ने घूंसा जड़ दिया तो उसका चेहरा बिगड़ जायेगा।
Comments are closed.