संवाददाता,जमशेदपुर.06 जनवरी
जमशेदपुर के मानगो के अपहृत व्यवसायी भागवान दास के सकुशल बरामदगी को लेकर झारखंड प्रदेश तेली समाज का प्रतिनीधी मंडल एस एस पी से मिला । इस मामले मे जिला के एस एस पी को एक ज्ञापम भी सौपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि व्यवसायी के अपहरण हुए एक सप्ताह से भी अधिक हो गया है लेकिन जिला पुलिस को इस मामले मे कोई सफलता नही मिली है ।और इस मामले मे जिला पुलिस के द्वारा अनभिज्ञता व्यक्त कर रही हैं,
प्रतिनीधी मंडल एस एस पी से व्यवसाई की सकुशल वापसी की मांग की है.।
Comments are closed.