हाजीपुर.।
मंगलवार की सुबह कई परिवारों के लिए काल बन कर आई. हाजीपुर में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। भीषण हादसा हाजीपुर के सराय बाजार के पास NH-77 के पास घटी है. एक ऑटो में 9 लोग सवार हो कर जा रहे थे. अचानक सामने से आ रही बस से भिड़ंत हो गई. इस भीषण टक्कर में ऑटो के परखचे उड़ गए. मौके पर ही ऑटो में बैठे सभी 9 लोगों की मौत हो गई।NH-77 पर हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई. 9 लोगों की लाश देख कर हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया. मौके पर पुलिस पहुँच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गई है . इस दुर्घटना में कईयों के घायल होने की भी खबर है. सभी को पास के अस्पताल में भेजा जा रहा है. इस दर्दनाक हादसे के बाद भारी भीड़ ने NH-77 को जाम कर दिया है।
Comments are closed.