सोनू कुमार भगत/ संजय कुमार
छातापुर (सुपौल ) |
भाजपा नेता सह पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सुपौल जिले में किये जा रहे चहुमुखी विकास कार्य पर तीखी टिपणी करने पर जदयू जिला प्रवक्ता विमल झा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आपत्ति जताया है । जिसमे बताया है की जिले के वीरपुर में मुख्यमंत्री के द्वारा 380 करोड़ योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास कर जनहित में बड़ी सुविधा प्रदान किया गया है इसके साथ ही अन्य विकासात्मक कार्यों को गति देने में लगे हुये है । इसके साथ ही सड़क, बिजली, नये – नये भवन, शिक्षण संस्थान आदि बनाने को लेकर ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव भी काफी सक्रिय है |छातापुर प्रखण्ड सहित जिले में बिजली की व्यवस्था सुद्रिद्ध करने के लिए कृतसंकल्पित है |इसके बावजूद सूबे के मुखिया द्वारा विकास नहीं करने का बयान भाजपा नेता द्वारा गलत है । गलत बयान बाजी करने वाले को अपनी पार्टी को देखने की ज़रूरत है । उनकी पार्टी जुमले की पार्टी है |जदयू जिला प्रवक्ता ने कहा है कि पूर्व विधायक को बताना चहिये कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित बिहार को विशेष पैकेज कब मिलेगा ? युवाओं से किया गया दो करोड़ प्रति वर्ष रोजगार का वादा कब पूरा होगा ? एक के बदले कितने सिर आये ? मंहगाई कब कम होगी ? किसानों कि हत्या कब रुकेगी आदि सवालों का जवाब जनता मांग रही है ? भाजपा कार्यकर्ताओं को सिर्फ जुमलेबाजी का प्रशिक्षण देती है । जनहित व विकास से इनका कोई वास्ता नहीं होता । उन्होंने पूर्व विधायक से पूछा कि कौन-कौन सी पुरानी योजना का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया जो उन्हें नहीं करना चहिए | उन्होंने कहा की आगे से ऐसी बयाँ बाजी को पार्टी गंभीरता से लेगी |
Comments are closed.