
सोनूकुमारभगत \ रवि रोशन कुमार ।

सुपौल , (छातापुर)
प्रखंड मुख्यालय निवासी मिश्री चंद भगत शनिवार को सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गये । जिन्हें उपचार हेतु पीएचसी में भर्ती किया गया ,जहा से इलाजोपरांत उन्हें बाहर हेतु रेफर कर दिया गया । जानकारी अनुसार शनिवार अपराह्न श्री भगत अपनी साईकिल से मुख्य बाजार से आवश्यक सामानों की खरीदारी कर वापस लौट रहा था । इसी क्रम में पीछे से आ रही एक बाइक सवार ने उन्हें स्टेट हाइबे -91 पर शुशीला हास्पीटल के समीप ठोकर मार दिया । जिन्हें तत्क्षण स्थाश्री भगत नीय लोगो ने उपचार हेतु निजी हास्पिटल में भर्ती किया । तब तक सुचना पाकर जख्मी के परिजन भी पहुँच गए ।
Comments are closed.