सुपौल–शिक्षा अधिकार यात्रा के टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की

87

छातापुर (सुपौल )।

सोनू कुमार भगत |प्राथमिक विद्यालय यादव राम टोला नरहेया विद्यालय में शेक्षणिक जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय शिक्षा अधिकार यात्रा के टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी |टीम लीडर राम विलाश यादव और कल्पना देवी ने  नाटक कार्यक्रम के माध्यम से सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया |कहा शिक्षा के बिना मानव जीवन अधुरा है इसलिए निश्चित रूप से सभी को शिक्षित होना आवश्यक है |कलाकारों ने नाटक ” शिक्षा के महत्व “ की प्रस्तुति कर बताया की शिक्षा बच्चो का मौलिक अधिकार है |बेटा बेटी को सभी एक नजर से देखते हुए शिक्षित करे |बच्चो को उच्य स्तरीय शिक्षा भी देने की बात कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया |कलाकारों ने शिक्षा पर आधारित कई गीत की भी प्रस्तुति किया |वही मध्य विद्यालय लालगंज तथा प्राथमिक विद्यालय मुशहरी टोला लालगंज में भी नाटक  अंगूठा राजा की प्रस्तुति टीम लीडर ब्रहम देव मंडल के नेतृत्व में किया गया |जिसके माध्यम से सभी अभिभावकों को अपने अपने बच्चो को शिक्षित करने की बात कही |इस मौके पर उमेश उजाला ,पूनम पाठक ,राम देव शर्मा ,लता राज ,रुक मिनी कुमारी आदि सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे थे |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More